नागरिकों और ट्रांजिट यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राँची नगर निगम लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में वार्ड संख्या 33 स्थित आईटीआई बस स्टैंड के जीर्णोद्धार और विकास को लेकर ठोस पहल शुरू की गई है। लगभग 4 एकड़ 22 डिसमिल क्षेत्र में फैले इस बस स्टैंड को आधुनिक परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है।
राज्य सरकार की पहल पर 23 दिसंबर 2025 को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम अधिकारियों के साथ बस स्टैंड परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण, शौचालय, आश्रय गृह, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।
प्रशासक ने ट्रांजिट यात्रियों के लिए स्वच्छता और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अतिक्रमण को एक घंटे के भीतर हटाने का निर्देश दिया। निर्देश के अनुपालन में नगर निगम की टीम ने ठेला, खोमचा, गुमटी और अस्थायी दुकानों को हटाकर पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया, जिससे यातायात और पैदल आवागमन सुचारु हो सके।

