प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस क्रिसमस आज पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इससे पहले बुधवार रात शहर के विभिन्न चर्चों में जागरण मीसा और विशेष मध्यरात्रि प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। क्रिसमस के अवसर पर चर्च परिसरों को रंगीन रोशनी से सजाया गया, वहीं जगह-जगह क्रिसमस ट्री को आकर्षक लाइटों और गुब्बारों से सजाकर उत्सव का माहौल बनाया गया।
मध्यरात्रि में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में श्रद्धालुओं ने केक काटकर एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विश्व शांति, परिवारों में सौहार्द और समाज में करुणा की भावना के लिए सामूहिक प्रार्थनाएं की गईं। चर्चों में भक्ति गीतों और संदेशों के माध्यम से प्रेम, त्याग और मानवता का संदेश दिया गया।
उत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन और चर्च प्रबंधन की ओर से समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं।

