उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में रविवार आधी रात के बाद भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में झारखंड के तीन युवकों की भी जान चली गई है, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। मृतकों की पहचान लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी प्रदीप महतो (24) और विनोद महतो (20), तथा खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी मोहंती मुंडा (22) के रूप में हुई है।
तीनों युवक करीब 11 माह पूर्व रोजगार की तलाश में गोवा गए थे और नाइट क्लब में काम कर रहे थे। मोहंती मुंडा के बड़े भाई अनिल मुंडा ने बताया कि वह पहली बार गोवा गया था और वहां खाना बनाने का काम करता था।
हादसे की खबर मिलते ही गोविंदपुर और फतेहपुर गांव में मातम छा गया। रविवार को बीडीओ स्मिता नगेशिया, झामुमो नेता राहुल केशरी और मुखिया मीना देवी सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। पूरे गांव में शोक की लहर है और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला।

