चुटिया के राम मंदिर के पास सोमवार देर रात करीब एक अनियंत्रित वैगन आर कार ने किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर जाग गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब तक वे मौके पर पहुंचे, कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औरवैगन आर कार को जब्त कर लिया।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उनकी कार दुकान के सामने शेड के नीचे खड़ी थी। रात में तेज आवाज सुनकर जब वे बाहर निकले तो देखा कि एक दूसरी कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक भीड़ जुटते ही मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

