चुटिया प्रखंड कांग्रेस समिति ने शुक्रवार को उन्नाव की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए गए आरोपी की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को न्याय के साथ खिलवाड़ बताते हुए अपना आक्रोश जताया।
प्रदर्शन की शुरुआत चुटिया स्थित इंदिरा गांधी चौक से हुई, जो विभिन्न इलाकों से होते हुए राँची रेलवे स्टेशन के पास समाप्त हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी देने की भी मांग उठाई।
प्रदर्शन में राँची महानगर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष सह चुटिया प्रखंड प्रभारी अरुण चावला, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराधों पर किसी भी तरह की नरमी स्वीकार नहीं की जाएगी।

