जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग स्थल में खड़ी दो बाइकों को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना कल देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। अचानक बाइकों से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए।
आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों बाइकें पूरी तरह नष्ट हो चुकी थीं। सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आगजनी की आशंका जताई जा रही है।
मंदिर प्रबंधन के ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने घटना पर चिंता जताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

