जोहार !!
एक हिन्दी फ़िल्म आई थी “कभी-कभी” और उसका एक बेहद मशहूर गाना था
“तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती, नज़ारे हम क्या देखें…”
किन्तु राँची का ये इलाका ऐसा है न कि आप किसी के साथ भी जाएँ ये पंक्तियाँ सही नहीं होंगी क्योंकि आप इस जगह की ख़ूबसूरती से अपना नज़र किसी का चेहरा देखने के लिए कभी नहीं हटा पाएंगे।

