टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी सबसे अहम मानी जा रही है। करीब दो साल बाद उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में मौका मिला है।
हाल ही में ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। दो दिन पहले उनकी कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। पुणे में खेले गए फाइनल मुकाबले में ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को पहली बार चैंपियन बनाया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष सीनियर चयन समिति ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई इस टीम में ईशान किशन को जितेश शर्मा की जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। लंबे समय बाद मिली यह जिम्मेदारी ईशान के करियर में नई शुरुआत मानी जा रही है।

