डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, राँची में आयोजित दो-दिवसीय शिक्षक संवर्धन कार्यशाला का दूसरा दिन प्रशिक्षण, संवाद और व्यावहारिक गतिविधियों के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यशाला डीएवी के शैक्षणिक उत्कृष्टता केंद्र, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें ज़ोन-G के लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी बिपिन राय के संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा नवाचार, संवेदना और निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर आधारित है। दूसरे दिन ICT आधारित शिक्षण, विषय-वार शिक्षण योजना, कक्षा-प्रबंधन, मूल्य-शिक्षा, भावनात्मक साक्षरता और माइक्रो-टीचिंग जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
डीएवी गोविंदपुर, भवनाथपुर, बुंडू, बचरा, कल्याणपुर, सिल्ली सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

