बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल इस पवित्र धाम में उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया।
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि यह उनका बाबा बैद्यनाथ धाम में पहला दर्शन है और वह स्वयं को अत्यंत भाग्यशाली व धन्य महसूस कर रही हैं। उन्होंने कामना जताई कि उन्हें बार-बार इस पावन स्थल पर आने का अवसर मिले। कंगना ने आगे बताया कि उन्होंने बाबा से सभी के सुख, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की है।
इस दौरान मंदिर परिसर में कंगना रनौत की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

