राँची के धुर्वा भूसूर टीओपी के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।
लोगों ने स्पीड ब्रेकर लगाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। सूचना पर धुर्वा थाना और भूसूर टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया।

