बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर देशभर में आक्रोश है। इसी क्रम में राजधानी राँची में हिंदू छात्र संघ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के मुख्य द्वार पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं। संगठन ने भारत सरकार से पीड़ितों की हरसंभव मदद करने और देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुतला दहन के साथ बांग्लादेश का झंडा जलाकर नारेबाजी भी की गई।
हिंदू छात्र संघ ने यह भी मांग की कि भारत द्वारा बांग्लादेश को दी जाने वाली सहायता पर पुनर्विचार किया जाए। संगठन ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में उनका विरोध आगे भी जारी रहेगा।

