CityNews

भारी ठंड और शीतलहर के चलते राँची के सभी स्कूल 27–31 दिसंबर तक बंद | Ranchi Schools Closed Due to Severe Cold Wave

भारी ठंड और शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए राँची जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ाई स्थगित कर दी गई है। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार केजी से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य 27 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेगा।

आदेश में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, झारखंड के विशेष बुलेटिन के तहत अगले आदेश तक राज्य में भारी ठंड और शीतलहर की संभावना जताई गई है। राँची जिला को ‘येलो जोन’ की श्रेणी में चिन्हित किया गया है, जिसके मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जारी किया गया है और इसका पालन सभी विद्यालय प्रबंधन को सुनिश्चित करना होगा। हालांकि, यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा का संचालन कर सकता है।

Ranchi Updates

Ranchi Updates

About Author

Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi.

You may also read

CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल
CityNews Events Politics

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, होगा नमो पार्क का शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन