झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग, विकास और समकालीन वैश्विक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
मुलाकात में झारखंड में निवेश की संभावनाओं, शिक्षा, शोध, आर्थिक सहयोग और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की प्राथमिकताओं, प्राकृतिक संसाधनों और औद्योगिक अवसरों की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के लिए पूरी तरह तैयार है। हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने भी झारखंड में सहयोग बढ़ाने में ऑस्ट्रेलिया की रुचि व्यक्त की।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कानून की प्रोफेसर सुशान मार्क्स, फर्स्ट सेक्रेटरी टॉम सैंडरफोर्ड और सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च ऑफिसर अनघा भी उपस्थित थीं।

