राँची के लोयला ग्राउंड में आयोजित क्रिसमस आगमन महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत कर पर्व की खुशियों में सहभागिता की। इस अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, आर्चबिशप विंसेंट आइंद और जीईएल चर्च के मोडरेटर मार्सल केरकेट्टा भी उपस्थित रहे।
महोत्सव में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सभी अतिथियों ने लोयला ग्राउंड में सामूहिक रूप से क्रिसमस केक काटकर उत्सव का आनंद लिया।
इस अवसर पर आर्चबिशप विंसेंट आइंद ने शांति, प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विभिन्न समुदायों का एकजुट होकर पर्व मनाना राज्य की सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। बिना द्वेष के एक-दूसरे का साथ देना ही क्रिसमस का सच्चा संदेश है।

