कल रात्रि करीब 10 बजे मिली गुप्त सूचना पर राँची पुलिस ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में चल रहे ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा किया। वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष SIT टीम का गठन किया गया। टीम ने कुम्हार टोली, चूना भट्टा स्थित अमित सोनी के घर छापामारी कर 20.58 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सासाराम के शाहिद नामक सप्लायर से नशा पदार्थ लाकर राँची में ऊँचे दाम पर बेचता है।
उसकी जानकारी पर रातू रोड स्थित अखिल मेमोरियल गली में छापामारी कर अनिकेत उर्फ सिनु और उसके भाई सोनू को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से क्रमशः 10.20 ग्राम और 240 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। वहीं घर से अनिकेत की पत्नी अनीशा कुमारी के पास से 5.82 लाख रुपये भी जब्त किए गए, जिसे नशा कारोबार की कमाई बताया गया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

