दिनांक 08.12.2025 को डीएवी बरियातू स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के लॉकर से जेवर निकालकर लौट रहे दंपति के साथ हुई बड़ी छिनतई की घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन कर लिया है। घटना उस समय हुई जब निलय प्रकाश और उनकी पत्नी अपने घर के गेट पर पहुँचे ही थे कि बाइक सवार दो बदमाश उनकी पत्नी के कंधे से जेवर वाला बैग झपटकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया।
राँची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा (भा.पु.से.) के नियंत्रण में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी अनुसंधान में बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद सदर थाना टीम को कटिहार भेजा गया, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से ग्राम जुराबगंज में छापेमारी कर मुख्य आरोपी रामकुमार यादव के घर से 425 ग्राम सोना और 450 ग्राम चाँदी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 55–60 लाख रुपये है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

