राज्य सरकार के निर्देश पर शीतलहर और रात के तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए राँची जिला प्रशासन ने पूरे जिले में बड़े पैमाने पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रशासन की इस विशेष पहल के तहत राँची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसरों से लेकर खुले स्थानों पर रात में सोने वाले लोगों की बस्तियों तक अलाव जलाए जा रहे हैं।
साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में भी पंचायत भवन परिसरों, प्रखंड मुख्यालयों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों, मजदूर चौकियों तथा बेघर और दिहाड़ी मजदूरों की अधिक संख्या वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है।
अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लकड़ी और कोयले की कमी किसी भी स्थिति में न हो। मौसम की स्थिति को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि ठंड में किसी भी नागरिक, विशेषकर बेघर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा-ठेला चालकों और रात में ड्यूटी करने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, यही सर्वोच्च प्राथमिकता है।

