राँची में विद्युत शक्ति उपकेंद्र चुटिया और नामकुम में यूटिलिटी शिफ्टिंग से संबंधित कार्य किए जाने के कारण आज कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक विद्युत सेवा बंद रहेगी। इस दौरान चुटिया, धुमसा टोली, मकचुन्द टोली, सामलोंग, बेल बगान, कृष्णापुरी, द्वारिकापुरी, अयोध्यापुरी, विंध्यवासिनी नगर, स्वर्णरेखा नगर, केतारी बगान, घाट रोड, नामकुम स्टेशन, तेतरी टोली, जोरार, लोवाडीह चौक, नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया, नामकुम बाजार, खिजरी, अमेठिया नगर, महुआ टोली और नामकुम बस्ती सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
राँची में बिजली कटौती | Power Cut in Ranchi

