CityNews

राँची में MRF सेंटर निर्माण की तैयारी तेज़, अवैध कब्जाधारियों को नोटिस | Ranchi Speeds Up MRF Centre Setup, Illegal Encroachers Given 7-Day Notice

राँची नगर निगम शहर में कचरा प्रबंधन को बेहतर और व्यवस्थित बनाने के तहत अलग-अलग स्थानों पर मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर स्थापित कर रहा है, ताकि कचरे का पृथक्करण और वैज्ञानिक तरीके से निपटान सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके।

इसी क्रम में आज अपर प्रशासक संजय कुमार खादगढ़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल पहुँचे। यहाँ प्रस्तावित MRF सेंटर के लिए उपयुक्त भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि जिस जगह सेंटर बनाया जाना है, वहाँ कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इस पर अपर प्रशासक ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कब्जाधारियों को 7 दिनों के भीतर स्वयं कब्जा हटाना होगा, अन्यथा निगम सख्त कार्रवाई करेगा।

इसके साथ ही जिस एजेंसी मेसर्स टीपीएस को MRF सेंटर का निर्माण कार्य सौंपा गया है, उसे दो दिनों के भीतर लेआउट प्लान तैयार कर निगम को सौंपने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशासक राहुल यादव, पीएमसी टीम के सदस्य और नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Ranchi Updates

Ranchi Updates

About Author

Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi.

You may also read

CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल
CityNews Events Politics

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, होगा नमो पार्क का शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन