उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी राँची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सोमवार, 8 दिसंबर 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार के नेतृत्व में राँची जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रक, हाइवा और डंपर जैसे भारी वाहनों की सघन जाँच की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, ओवरलोडिंग पर रोक लगाना तथा मोटरयान अधिनियम का कड़ाई से पालन कराना रहा।
मोरहाबादी, बोडया, रिंग रोड, बीआईटी मेसरा एवं सिल्ली थाना क्षेत्र में हुए अभियान के दौरान टैक्स अपडेट नहीं होना, फिटनेस व बीमा प्रमाण-पत्र का अभाव, पीयूसी नहीं होना, बिना परमिट संचालन, वैध ड्राइविंग लाइसेंस का अभाव तथा ओवरलोडिंग जैसी गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं।
कुल 5 व्यवसायिक वाहनों पर अलग-अलग धाराओं में 72,650 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा 1 हाइवा मोरहाबादी टीओपी, 3 वाहन बीआईटी मेसरा टीओपी और 1 वाहन सिल्ली थाना में जब्त किया गया। जिला प्रशासन ने वाहन चालकों व मालिकों से सभी दस्तावेज अद्यतन रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है।

