CityNews

राँची रेलवे स्टेशन पर मानवता की मिसाल: RPF ने ठंड में मिले नवजात की बचाई जान | Humanity at Ranchi Railway Station: RPF Rescues Abandoned Newborn

राँची रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मानवीय संवेदनशीलता का प्रेरक उदाहरण सामने आया, जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कड़ाके की ठंड में लावारिस मिले तीन माह के नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद किया। बच्चे को स्टेशन परिसर में ओवरब्रिज के नीचे छोड़ दिया गया था। RPF की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मासूम की जान बच सकी।

RPF कमांडेंट पवन कुमार के अनुसार स्टेशन पर सुरक्षा व निगरानी लगातार बढ़ाई गई है। इसी क्रम में एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर गश्त कर रहे थे, तभी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जांच करने पर ओवरब्रिज के नीचे ठंड से लिपटा शिशु मिला। तुरंत उसे सुरक्षित कर सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) पोस्ट लाया गया, जहां प्राथमिक जांच और सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए।

शिशु की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। यात्रियों से पूछताछ और सीसीटीवी जांच के बावजूद परिजनों का सुराग नहीं मिला। सभी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) राँची को सौंप दिया गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर शिशु को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान में जुटी है।
Ranchi Updates

Ranchi Updates

About Author

Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi.

You may also read

CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल
CityNews Events Politics

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, होगा नमो पार्क का शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन