राँची रेलवे स्टेशन से पटेल चौक तक सड़क को अतिक्रमण एवं जाम मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को विशेष अभियान चलाया गया। राँची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। अभियान के दौरान नालियों और रेलवे क्षेत्र पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही सड़क किनारे लगाए गए ठेले, खोमचे, बांस-बल्ली और अन्य अस्थायी ढांचों को हटाकर जब्त किया गया। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी है।
राँची रेलवे स्टेशन से पटेल चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान | Encroachment Removal Drive from Ranchi Railway Station to Patel Chowk

