रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “मीडिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट–2025” की शुरुआत शनिवार को सीसीएल गांधी नगर ग्राउंड में हुई। यह टूर्नामेंट 13 से 17 सितंबर तक चलेगा, जिसमें रांची के 100 से अधिक पत्रकार भाग ले रहे हैं और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने किया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था।
मीडिया कप का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के बीच टीम भावना, खेल प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। पत्रकारिता की व्यस्त दिनचर्या से अलग यह आयोजन खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी देता है।
आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और समापन समारोह 17 सितंबर को होगा, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

