सहजानंद चौक से आगे प्रत्युष क्लासेज के पास आज एक स्कूटी और क्रेटा कार के बीच सड़क दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूटी सवार युवक ने वाहन से संतुलन खो दिया, जिससे उसकी स्कूटी कार से टकरा गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार को हल्की चोटें आयीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से स्कूटी सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सहजानंद चौक के पास स्कूटी–क्रेटा की टक्कर, युवक घायल | Scooter–Creta Accident Near Sahajanand Chowk, Ranchi

