CityNews

हिंदपीढ़ी सामुदायिक भवन अवैध कब्जा मामला | Illegal Occupation of Community Hall in Hindpiri, Ranchi

राँची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या–22 स्थित हिंदपीढ़ी में जनता के लिए बने सामुदायिक भवन पर वर्षों से प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सामाजिक और सार्वजनिक उपयोग के उद्देश्य से निर्मित इस सरकारी भवन को अवैध रूप से बैंक्वेट हॉल में तब्दील कर निजी कमाई का जरिया बना दिया गया था।

नगर निगम को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कराई गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए। भवन में बिना अनुमति निर्माण कर शादियों व निजी आयोजनों का संचालन किया जा रहा था और आम लोगों से मनमाने तरीके से शुल्क वसूला जा रहा था, जबकि स्थानीय जनता को इस सामुदायिक भवन का कोई लाभ नहीं मिल रहा था।

जांच में यह भी पाया गया कि भवन में अलग गेट लगाकर उसे अक्सर ताले में बंद रखा जाता था। अंदर बैंक्वेट हॉल का स्टाफ नियमित रूप से काम कर रहा था। निरीक्षण के दौरान भवन की जर्जर स्थिति भी सामने आयी कि रखरखाव पूरी तरह शून्य था और शौचालय उपयोग के लायक नहीं थे।

सबसे गंभीर तथ्य यह रहा कि पिछले करीब 10 वर्षों से तैनात वार्ड पर्यवेक्षक ने इस अवैध गतिविधि की कोई सूचना नगर निगम को नहीं दी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित वार्ड पर्यवेक्षक को तत्काल वार्ड से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उपरोक्त तथ्यों, जांच प्रतिवेदन और जनहित को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 29.12.2025 को अपर प्रशासक श्री संजय कुमार के निर्देश पर उक्त सामुदायिक भवन को सील कर दिया गया। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि सामुदायिक भवनों का उपयोग केवल सार्वजनिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए ही किया जाएगा, निजी व्यवसाय के लिए नहीं।

Ranchi Updates

Ranchi Updates

About Author

Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi.

You may also read

CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल
CityNews Events Politics

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, होगा नमो पार्क का शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन