उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में झारखंड के तीन युवक—प्रदीप महतो, विनोद महतो और मोहित मुंडा—भी शामिल थे। तीनों युवक क्लब में रसोई निर्माण व सहायक कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।
सोमवार को तीनों के शव विमान से राँची एयरपोर्ट लाए गए। इसके बाद प्रदीप महतो और विनोद महतो के शव राँची जिले के फतेहपुर गांव तथा मोहित मुंडा का शव खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव ले जाया गया, जहाँ पूरे गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीकेंड होने के कारण नाइट क्लब में भारी भीड़ थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के समय डांस फ्लोर पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। आग फैलते ही नीचे बने किचन और सर्विस एरिया में मौजूद कर्मचारी व पर्यटक फंस गए। संकरी गलियों के कारण दमकल वाहनों को करीब 400 मीटर दूर रोकना पड़ा, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई और जनहानि बढ़ गई।

