05 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित षष्टम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र की तैयारियों को लेकर डॉ. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, राँची में सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने की।
बैठक में विभागीय प्रस्तुतियों, संभावित विधायी कार्यों, प्रश्नोत्तर एवं शून्यकाल की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखने की अपील की। बैठक में कई वरिष्ठ मंत्री एवं विधायक उपस्थित रहे।

