हाई कोर्ट के फैसले के बाद JSSC CGL के रिज़ल्ट और नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी सभी रुकावटें हटने पर आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। सैकड़ों अभ्यर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे और प्रक्रिया दोबारा शुरू होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा, “आपके चेहरे की खुशी आपके संघर्ष और समर्पण की गवाही देती है। षड्यंत्र थोड़े समय के लिए सत्य को धुंधला जरूर कर सकता है, पर उसे कभी मिटा नहीं सकता।”
अभ्यर्थियों ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद मिली यह राहत उनके जीवन में नई उम्मीद लेकर आई है।

