लगातार गिरते तापमान को देखते हुए राँची जिला प्रशासन ने आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सभी प्रखंडों में भी आवश्यक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
पंचायत भवनों, प्रमुख हाट-बाजारों और जरूरतमंद आबादी वाले इलाकों में अलाव लगातार जलते रहें, इसके लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय है। उपायुक्त ने पहले ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि ठंड से प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली जाएँ।

