धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर तालाब में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को तैरते देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया। शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि व्यक्ति तालाब तक कैसे पहुंचा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
Unidentified Body Found in Jagannathpur Pond, Ranchi | राँची के जगन्नाथपुर तालाब में मिला अज्ञात शव

