राँची जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में आज “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किए गए। इसी क्रम में कांके प्रखंड के ऊपर कोनकी पंचायत में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
शिविर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची मंजूनाथ भजन्त्री और कांके के विधायक सुरेश कुमार बैठा विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं को पंचायत स्तर पर लोगों के द्वार तक पहुँचाना है, ताकि उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से जाति, आय, आवासीय सहित विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही पहले से लंबित आवेदनों के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी सेवा या योजना से संबंधित मदद के लिए प्रखंड और अंचल अधिकारियों से सीधे संपर्क करें। उन्होंने विधायक सुरेश कुमार बैठा की उपस्थिति के लिए आभार भी व्यक्त किया।
शिविर में उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और ग्राम गाड़ी योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में मौके पर ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया, जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र, तथा जमीन की दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र शामिल थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक हर हाल में पहुँचे, ताकि ग्रामीणों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाया जा सके।

