CityNews Local Alerts

कोयला नेटवर्क पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड–बंगाल में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी | ED Cracks Down on Coal Network with Raids at 40+ Locations in Jharkhand and West Bengal

एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने कोयला नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक साथ 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध कोयला खनन, चोरी और तस्करी के जरिए सरकारी राजस्व को हुए सैकड़ों करोड़ रुपये के नुकसान से जुड़ी है।

ईडी के राँची जोन और कोलकाता जोन ने खास खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार सुबह संयुक्त अभियान शुरू किया। जिन स्थानों पर छापे पड़े हैं, उनमें संदिग्धों के घर, दफ्तर और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।

ईडी का राँची जोनल ऑफिस अकेले झारखंड में 18 अहम ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहा है। ये छापे कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं। जिनके परिसरों की तलाशी ली जा रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह, अमर मंडल, नरेंद्र खरका सहित अन्य नाम शामिल हैं। ईडी के अनुसार, बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार के कारण सरकार को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचा है।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल