छठ महापर्व के सफल समापन के बाद राँची नगर निगम ने पूरे शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया। निगम की टीम ने विशेष रूप से प्रमुख जलाशयों और छठ घाटों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया। सफाई मित्रों ने घाटों पर पड़ी पूजा सामग्री, फूल-मालाएँ, नारियल, कपड़े और अन्य अपशिष्ट एकत्र कर उनका समुचित निस्तारण किया।
प्रशासक के निर्देशानुसार यह अभियान सभी वार्ड और जोनल सुपरवाइजरों की निगरानी में संचालित हुआ। घाटों के साथ-साथ आसपास की गलियों, मोहल्लों और सड़कों की भी गहन सफाई की गई, ताकि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता और सुव्यवस्था बनी रहे तथा किसी प्रकार की दुर्गंध या गंदगी न फैले।
राँची नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जलाशयों में कचरा या पूजा सामग्री न डालें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में निगम का सहयोग करें। साथ ही नागरिकों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने आसपास की स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी स्वयं भी निभाएँ।

