झारखंड कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर प्रभारी डीजीपी का कार्यभार ग्रहण किया। यह झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी महिला आईपीएस अधिकारी को राज्य के पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले तदाशा मिश्रा गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उनके कार्यभार ग्रहण करने से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और महिला नेतृत्व की मिसाल बनी है।
झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा ने संभाला पदभार | Tadasha Mishra Takes Charge as Jharkhand’s First Woman DGP

