रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर के ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि वहां रखे वायर केबल, कंप्यूटर, एसी और अन्य जरूरी उपकरण देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस हादसे में डाटा सेंटर में रखे लगभग 40 कंप्यूटर और 10 एयर कंडीशनर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। अन्य नुकसान का आकलन संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल, तकनीकी विशेषज्ञ डेटा रिकवरी और क्षति के मूल्यांकन में जुटे हुए हैं।

