CityNews Local Alerts

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न | Jharkhand Raksha Shakti University Holds Its First Convocation Ceremony

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय ने आज राँची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया।

समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि रहे। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, एमएससी फॉरेंसिक साइंस और एमए/एमएससी क्रिमिनोलॉजी के विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। कुल 673 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें 21 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल मिला।

कुलपति राहुल कुमार पुरवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि खूंटी स्थित 75 एकड़ में बनने वाले स्थायी परिसर का डीपीआर अंतिम चरण में है। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अपने संबोधन में मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के लिए “गुरुकुल की अंतिम दीक्षा” है, और यहाँ प्राप्त मूल्य समाज को अपराध मुक्त बनाने में मदद करेंगे।

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह उपाधि केवल प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि वह “पंख” है जो युवाओं को देश सेवा के अवसरों तक ले जाएगा।

मुख्य अतिथि संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि पहला दीक्षांत समारोह राज्य के लिए भी गौरव का विषय है। विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका अहम होगी और विश्वविद्यालय रक्षा क्षेत्र में मजबूत योगदान देगा।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल