डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची की न्यू एकेडमिक बिल्डिंग में आज कार्यवाहक कुलपति, रजिस्ट्रार, प्रोक्टर और डीएसडब्ल्यू के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह प्रतीकात्मक कार्यक्रम आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, आइसा और छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
सभी संगठनों ने विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में लागू प्रति सेमेस्टर शुल्क वसूली नीति का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला निर्णय है। छात्रों ने आरोप लगाया कि पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है।
छात्र संगठनों ने स्पष्ट कहा कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक नई शुल्क नीति वापस नहीं ली जाती। प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हमारा हौसला कम नहीं हुआ है। हम लड़ना जानते हैं। जब तक अन्यायपूर्ण शुल्क व्यवस्था नहीं हटती, संघर्ष जारी रहेगा।”

