राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके के बाद देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने सभी प्रमुख स्टेशनों, ट्रैकों और रेलवे प्रतिष्ठानों पर हाई अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मंगलवार को राँची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच अभियान चलाया। यात्रियों के सामानों की गहन जांच की जा रही है और स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। स्निफर डॉग्स को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली धमाके के बाद रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट | Tight Security and Intensive Checking at Ranchi Railway Station After Red Fort Blast

