मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सोमवार को दुमका एयरपोर्ट में झारखंड कमर्शियल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा संचालित इस आधुनिक संस्थान में हर साल 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें 15 सीटें आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित हैं। आरक्षित श्रेणी के प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। पहले चरण में दुमका में कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) विद मल्टी इंजन रेटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में एयरबस A-320 पर टाइप रेटिंग कराई जाएगी। यह प्रशिक्षण देश के प्रमुख सिविल एविएशन ट्रेनिंग सेंटरों के सहयोग से पूरा होगा तथा कुल 200 घंटे का होगा।
दुमका एयरपोर्ट पर सभी आधारभूत संरचनाएँ तैयार हैं। यहाँ वर्तमान में तीन जेलिन एयरक्राफ्ट, तीन ग्लाइडर और एक स्टीमी एयरक्राफ्ट मौजूद हैं। डीजीसीए मानकों को पूरा कर FTO का लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया गया है। सोमवार को उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत दुमका के लिए कई नई सौगातों की घोषणा भी करेंगे।

