CityNews Local Alerts

नामकुम पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार | Youth Arrested with Stolen Bike in Namkum, Ranchi

नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम दुर्गा सोरेन चौक स्थित हाईटेंशन मैदान के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की काले-नीले रंग की पल्सर 220 मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिस को देखते ही युवक बाइक मोड़कर भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उसे पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुजल केरकेट्टा बताया। बाइक के संबंध में वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त बाइक दीपावली के समय चुटिया थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।

पुलिस ने बाइक (चेचिस नंबर: MD2A13ET9KCF57764, इंजन नंबर: DKYCKF85234) को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल