CityNews Local Alerts

राँची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित लिपिक पर शो-कॉज नोटिस जारी

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सामान्य शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इसे गंभीर अनुशासनहीनता तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए उपायुक्त ने तत्काल उन्हें कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी किया है और जवाब तलब किया गया है।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता और जनता के प्रति जवाबदेही से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल