हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक 132 केवी और 33 केवी हाफ मेन बस की मरम्मत की जानी है।
मरम्मत कार्य सुबह 11:15 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान राँची शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले इलाके हैं— राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, बेड़ो, विधानसभा क्षेत्र और टाटीसिलवे।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और बिजली कटौती की अवधि को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें।

