कोकर स्थित सुंदर बिहार तिरिल में पवन कुमार शाह (पिता श्रीलाल बाबू साह) के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर लिया है। पीड़ित द्वारा 8 नवंबर 2025 को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने छापेमारी कर चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, जिनमें सोने की चेन, टॉप, बाली, जितिया, चांदी की पायल, बिछिया और सिन्दूर का डिब्बा शामिल हैं।
इस मामले में तीन आरोपियों — राजा वर्मा उर्फ हर्ष वर्मा, लक्ष्मी कुमारी उर्फ सुप्रिया, और अनीस सोनी को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि राजा वर्मा पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

