CityNews Local Alerts

राँची: छात्र की मौत से भड़की भीड़, पंडरा ओपी पर हमला और जमकर तोड़फोड़, पुलिसकर्मी घायल

संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के छात्र उत्तम रजक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 14 सितंबर की रात ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ था। मौत की खबर मिलते ही शनिवार को करीब 500 लोग अचानक पंडरा ओपी पहुंच गए और हमला कर दिया। ओपी प्रभारी मनीष कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों को भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा। प्रभारी के सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया।

गुस्साई भीड़ ने ओपी परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। टेबल-कुर्सियां, शीशे और गमले तोड़े गए, वहीं प्रभारी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिसकर्मी जान बचाकर बाहर भागे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पिस्का मोड़–कमड़े मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थानेदार केके साहू मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने पैसा लेकर आरोपी चालक को छोड़ दिया था।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल