राँची नगर निगम के अपर प्रशासक श्री संजय कुमार के नेतृत्व में आज निगम की टीम ने अटल स्मृति वेंडर मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया।
अपर प्रशासक ने निर्देश दिया कि अनाधिकृत कब्जाधारियों को 24 घंटे में स्वयं कब्जा हटाना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं, यदि वे सड़क पर दुकान लगाते पाए गए तो उनका आवंटन रद्द किया जाएगा।
उन्होंने निगम की टीम को सभी दुकानों का सत्यापन और अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि आवंटित स्थल के अतिरिक्त कहीं सामान रखने या दुकान विस्तार करने पर सामान जब्त किया जाएगा।
श्री कुमार ने मार्केट में नियमित साफ-सफाई, सीसीटीवी और लाइटों की दुरुस्ती सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वेंडर मार्केट के मुख्य द्वार को अतिक्रमण मुक्त रखने और बाहर ठेला या दुकानें न लगाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक एवं निगम कर्मी उपस्थित थे।

