लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राँची पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम राँची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। दौड़ की शुरुआत राँची के नवीन पुलिस केंद्र से हुई और यह शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
इस अवसर पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना को सशक्त करना है।

