कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार से तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में राँची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस टीम भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने परेड के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक, एसएसपी राकेश रंजन, सिमडेगा व खूंटी के एसपी ने बलून उड़ाकर और सफेद कबूतर छोड़कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि तनाव कम करने का सबसे प्रभावी माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि फिट रहना पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक है और यह खेलों के जरिए ही संभव है। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, हैंडबॉल, कराटे और दौड़ सहित दर्जनभर खेल शामिल हैं।

