CityNews Local Alerts

रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम, तुपुदाना में धूमधाम से मनाई गई जगद्धात्री पूजा | Grand Celebration of Jagaddhatri Puja at Ramakrishna Mission TB Sanatorium, Tupudana

॥जय माँ जगद्धात्री॥

तुपुदाना स्थित रामकृष्ण मिशन टीबी सेनेटोरियम परिसर में शुक्रवार को जगद्धात्री पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई गई। यह पूजा रांची जिले की सबसे पुरानी और प्रमुख जगद्धात्री पूजाओं में से एक मानी जाती है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1958 में हुई थी।

पूजा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्ति संगीत, मंत्रोच्चार और धूप-दीप से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। पूजा का मुख्य आकर्षण रही भव्य देवी प्रतिमा, जिसका दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे।

महा भोग का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने जगद्धात्री माता से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। परंपरा और आस्था का संगम बन चुकी यह पूजा तुपुदाना क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन गई है।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल