CityNews Local Alerts

रिम्स में चौथी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग | Panic at RIMS Ranchi as Youth Jumps from Fourth Floor, Critical Condition

राँची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक युवक द्वारा चौथी मंजिल से छलांग लगाने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक की पहचान बुंडू थाना क्षेत्र निवासी जलधर मुंडा के रूप में की गई है।

सूत्रों के अनुसार, जलधर मुंडा अपनी पत्नी के साथ अपनी गोतनी की डिलीवरी कराने के लिए बुंडू से रिम्स आया था। इसी दौरान उसने अचानक चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद रिम्स सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

फिलहाल युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि छलांग लगाने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल